BJP Leader Join in AAP: दिल्ली (AA- BJP) में आज सियासी संग्राम देखने को मिला। एक तरफ सुबह दिल्ली में पर्यटन मंत्री (Tourism Minister) कैलाश गहलोत (Kailash gahlot) ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ये खबर चलते अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि एक और बड़ी खबर आ गई। बीजेपी नेता और किराड़ी (kirari MLA) से दो बार विधायक रहे अनिल झा (anil jha) ने आप का दामन थाम लिया। केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और बाकि पार्टियों पर क्या निशाने साधे सुनिए
#Arvindkejriwal #kailashgahlot #aniljha #BJPMLA #AAP #BJPLeaderaniljha
~PR.85~ED.110~HT.334~